धनंजय सिंह समेत तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
https://www.shirazehind.com/2020/11/blog-post_76.html
जौनपुर। बक्शा पुलिस ने शनिवार की रात बिना अनुमति के मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में निर्दल प्रत्याशी पूर्व सांसद धनंजय सिंह का प्रचार कर रहे वाहन को सीज कर दिया।
इस संबंध में धनंजय सिंह समेत तीन लोगों के विरुद्ध चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि मई मोड़ के समीप गश्त के दौरान सफेद रंग की सफारी पर सवार दो लोग खुद को धनंजय सिंह का समर्थक बताकर बिना अनुमति के चुनाव प्रचार कर रहे थे। पुलिस की पूछताछ में उन्होंने अपना नाम रोहित सिंह निवासी बघनरी बरसठी व पंकज सिंह निवासी शेरवां सिकरारा बताया। वाहन कब्जे में लेकर थाने लाया गया। इस मामले में प्रत्याशी धनंजय सिंह, रोहित व पंकज के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।