दो लेखपालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज, अभिलेख गायब करने का आरोप

    जौनपुर। शाहगंज कोतवाली पुलिस ने चकबंदी विभाग के स्थानीय तहसील क्षेत्र में तैनात दो लेखपालों के विरुद्ध शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कर लिया। दोनों पर विभागीय अभिलेख गायब करने का आरोप है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है। उधर, दोनों आरोपित लेखपालों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। 

 सहायक चकबंदी अधिकारी राम नारायन दुबे ने शुक्रवार को कोतवाली में तहरीर दी। आरोप लगाया कि उनके पास रखे बंदोबस्ती चित्र व कार्यवाही पुस्तिका को विभाग में तैनात दो लेखपालों जितेंद्र पांडेय व अरुण कुमार ने सुनियोजित ढंग से गायब कर दिया है। संज्ञान में आने पर उन्होंने दोनों लेखपालों से इस बारे में पूछताछ की तो वे इधर-उधर की बातें करने लगे। लोकसेवक होने के नाते आरोपितों का यह कृत्य संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आता है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश्वर मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर दोनों लेखपालों के विरुद्ध सुसंगत धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

Related

news 6015741558510879795

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item