मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बनाये गए गोले
जौनपुर। मल्हनी विधानसभा उपचुनाव में मंगलवार को मतदान होना है। इसको लेकर मतदान केंद्रों व मतदेय स्थलों पर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। शारीरिक दूरी का पालन करते हुए खड़ा होने के लिए मतदान केंद्रों पर गोला बनाया जा रहा है। मल्हनी विधानसभा में मतदान को लेकर मतदेय स्थल पर बैरिकेडिग के साथ शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए दो मीटर की दूरी पर गोले बनाए गए हैं। जिसमें मत देने वाले मतदाता खड़े होकर अपनी बारी पर मत देने जाएंगे। सफाई कर्मी सहित अन्य कर्मचारी सोमवार की सुबह से ही मतदेय स्थलों पर पहुंचकर तैयारी करना शुरू कर दिए। इसके अलावा प्रधानाध्यापकों, प्रधान, रसोइयों को खाना बनाने के तैनात किया गया है। पोलिग पार्टियों के रहने के लिए टेंट से चारपाई व बिस्तर की व्यवस्था की गई है। मतदेय स्थल पर सुबह से चहल-पहल है।