ट्रेन की चपेट में आने से युवती समेत दो लोगों की मौत

   

जौनपुर।  जिले के दो अलग-अलग क्षेत्रों में बुधवार को ट्रेन की चपेट में आने से युवती समेत दो लोगों की मौत हो गई। दोनों की अब शिनाख्त नहीं हो सकी है। शाहगंज क्षेत्र के पक्खनपुर गांव स्थित रेलवे क्रासिग के समीप बुधवार की दोपहर अयोध्या की तरफ से आ रहे ट्रेन के इंजन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत हो गई। करीब 70 वर्षीय मृत व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो सकी। 
राजकीय रेलवे पुलिस ने शव को जिला अस्पताल भेजकर मोर्चरी में रखवा दिया है। सिंगरामऊ क्षेत्र के राजा हरपालगंज रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास बुधवार की शाम श्रमजीवी एक्सप्रेस से कट जाने से युवती की मौत हो गई। इसके चलते ट्रेन करीब 15 मिनट तक खड़ी रही।
 पटना से दिल्ली जा रही उक्त ट्रेन आउटर सिग्नल पार करने के बाद रुक गई। ट्रेन के गार्ड ने स्टेशन मास्टर को किसी युवती के ट्रेन से कटकर मरने की सूचना दी। करीब 20 वर्षीय मृत युवती की कोई पहचान नहीं कर सका। उसके शरीर पर सलवार सूट था। उसने आत्महत्या की या हादसे में मौत हुई यह साफ नहीं हो सका।

Related

news 4063546838057717742

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item