उपचुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने किया रूट डायवर्जन

  जौनपुर।  मल्हनी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने रूट डायवर्जन किया है। यह सोमवार की सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक और मंगलवार को शाम चार बजे से रात नौ बजे तक प्रभावी रहेगा। आजमगढ़ की तरफ से आने वाले वाहनों को प्रसाद तिराहा से केराकत रोड पर केराकत की तरफ से आने वाले वाहनों को आजमगढ़ रोड पर मोड़ दिया जाएगा। जलालपुर चौराहे की तरफ से शहर की ओर आने वाले वाहनों को केराकत या मड़ियाहूं की तरफ भेजा जाएगा। मछलीशहर और मड़ियाहूं पड़ाव तिराहा पर प्रयागराज की तरफ से आने वाले बड़े वाहनों का रूट डायवर्जन मड़ियाहूं या सुजानगंज की तरफ भेजा जाएगा। वहां से वाहन सिकरारा की तरफ नहीं जा सकेंगे। बदलापुर चौराहे पर बक्शा की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को खेतासराय या मछलीशहर के रास्ते पर डायवर्ट किया जाएगा। खेतासराय व बदलापुर तिराहा से सरायख्वाजा रोड पर आने वाले भारी वाहनों को खुटहन याशाहगंज के की तरफ मोड़ दिया जाएगा।

Related

news 2685314466629135627

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item