आग से चार परिवारों का आशियाना जलकर राख
https://www.shirazehind.com/2020/11/blog-post_69.html
जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र के शाहपुर निषाद बस्ती में सोमवार को अज्ञात कारणों से लगी आग से चार परिवारों का आशियाना जलकर राख हो गया।
अगलगी की घटना में गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट हो गया। दोपहर बाद कमलेश निषाद के रिहायशी छप्पर से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिससे दो रिहायशी छप्पर व उसमें रखा सामान जल गया। इसी तरह राम आसरे निषाद का दो छप्पर, सहदेव का दो छप्पर, फूलचंद का एक छप्पर जलने से उसमें रखा गृहस्थी का तकरीबन डेढ़ लाख रुपये का सामान जल गया। ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।