आकर्षक का केंद्र रहे सिकरारा क्षेत्र के दस बूथ

 
जौनपुर।  मल्हनी विधानसभा उपचुनाव में मंगलवार को शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य लेकर उतरे जिला निर्वाचन विभाग द्वारा सिकरारा क्षेत्र के दस बूथों को माडल बनाने के साथ ही एक पिक बूथ बनाया गया था। इन बूथों पर मतदाताओं को सेल्फी लेने के लिए अलग से सेल्फी प्वाइंट बनाया गया था, जो आकर्षक का केंद्र रहा। यहां पहुंचे रहे युवा मतदाता व महिलाओं ने खूब सेल्फी लिया। 

 विधानसभा क्षेत्र में कुल 554 बूथ बनाए गए थे। माडल बूथों में परिषदीय विद्यालय भरतपुर, इब्राहिमाबाद, डीहजहानियां, शुरुआरपट्टी, चौरामोहन दास, डमरूआ, मदारपुर, भुइला, पोखरियापुर व अलीगंज रहा। डीहजनियां में आकर्षक झोपड़ीनुमा सेल्फी प्वाइंट, भरतपुर सिकरारा बूथ पर दो लोग कार्टून बने रहे तो कुछ बूथों पर रंगोली भी सजाई गई थी। इसके साथ ही मुख्य द्वार को गुब्बारों से सजाने के साथ ही सेल्फी प्वाइंट, कोविड हेल्प डेस्क, विश्रामालय, शुद्ध पेयजल व कुर्सी की व्यवस्था रही। मतदाताओं को बूथ तक पहुंचने के लिए मैट भी बिछाया गया था। बुजुर्गों को मतदान केंद्र तक लाने के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई थी। 

Related

news 4926293542589376283

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item