करवा चौथ बुधवार को , महिलाओं ने की जमकर खरीदारी
https://www.shirazehind.com/2020/11/blog-post_62.html
जौनपुर। सुहागिनों का पर्व करवा चौथ बुधवार को मनाया जाएगा। इसे लेकर अधिकतर महिलाओं ने सोमवार को ही खरीदारी कर ली थीं। मल्हनी विधानसभा उपचुनाव के मतदान की वजह से मंगलवार को बाजार बंद रहे। इस दौरान महिलाएं घरों में संचालित ब्यूटी पार्लरों में जाकर सजी-संवरीं। कोरोना संक्रमण के दौर में भी पर्व को लेकर महिलाओं में उत्साह देखा जा रहा है।
मंगलवार को पूरे दिन घरों में महिलाएं व्रत व पूजन की तैयारी करती रहीं।
पर्व को लेकर सुहागिनों के उत्साह के आगे कोरोना संक्रमण भी बेअसर दिख रहा है। दो दिन पहले तक जिन दुकानों पर ग्राहकों का टोटा रहता था, वहां सोमवार को भारी भीड़ रही। कास्टमेटिक की दुकान हो या ब्यूटी पार्लर। मेंहदी लगवाने से लेकर साड़ी खरीदने तक के लिए महिलाएं बाजारों में पहुंचीं। इससे दुकानदारों के चेहरे भी खिल गए। करवा, चूड़ा आदि की भी खूब बिक्री हुई। करवा चौथ की वजह से आर्टिफिशियल ज्वैलरी के साथ ही डिजाइनर बिदी, चूड़ियां आदि की खूब ब्रिक्री हुई। शाहीपुल पर मेंहदी लगवाने के लिए मंगलवार को भी बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची। 13 वर्ष बाद पति से साथ मनाएंगी पर्व