एडिशनल एसपी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र में दहेज हत्या के मुकदमे में आदेश के बावजूद दो वर्ष से गवाही देने न आने वाले एडिशनल एसपी सिद्धार्थनगर मायाराम वर्मा के खिलाफ जिला जज ने गिरफ्तारी वारंट एवं अवमानना नोटिस जारी किया है। अग्रिम कार्रवाई दस नवंबर को होगी। बता दें कि सरपतहां थाना क्षेत्र में विवाहिता सरिता की पांच जून 2015 को हुई मौत के बाबत ससुराल वालों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था। मुकदमा जिला जज की अदालत में विचाराधीन है। सीओ मायाराम वर्मा ने मुकदमे की विवेचना की थी। वर्तमान में वह सिद्धार्थनगर में तैनात हैं। उनके खिलाफ कई तारीखों से वारंट व नोटिस भेजी जा रही थी। इसके बावजूद वह दो वर्ष से गवाही देने के लिए नहीं आ रहे हैं, जिससे मुकदमों के निस्तारण में विलंब हो रहा है। कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया।