एडिशनल एसपी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

जौनपुर।  सरपतहां थाना क्षेत्र में दहेज हत्या के मुकदमे में आदेश के बावजूद दो वर्ष से गवाही देने न आने वाले एडिशनल एसपी सिद्धार्थनगर मायाराम वर्मा के खिलाफ जिला जज ने गिरफ्तारी वारंट एवं अवमानना नोटिस जारी किया है। अग्रिम कार्रवाई दस नवंबर को होगी। बता दें कि सरपतहां थाना क्षेत्र में विवाहिता सरिता की पांच जून 2015 को हुई मौत के बाबत ससुराल वालों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था। मुकदमा जिला जज की अदालत में विचाराधीन है। सीओ मायाराम वर्मा ने मुकदमे की विवेचना की थी। वर्तमान में वह सिद्धार्थनगर में तैनात हैं। उनके खिलाफ कई तारीखों से वारंट व नोटिस भेजी जा रही थी। इसके बावजूद वह दो वर्ष से गवाही देने के लिए नहीं आ रहे हैं, जिससे मुकदमों के निस्तारण में विलंब हो रहा है। कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया।

Related

खबरें जौनपुर 4654905619441443616

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item