भाई ने जलाकर खाक कर दिया भाई का आशियाना
https://www.shirazehind.com/2020/11/blog-post_6.html
जौनपुर। शाहगंज नगर से सटे नटौली गांव में बुधवार को विवाद के दौरान एक व्यक्ति ने अपने सगे भाई के दो रिहायशी छप्परों को आग के हवाले कर दिया। आगजनी में करीब पचास हजार रुपये के सामान नष्ट हो गए। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया है।
उक्त गांव निवासी बांकेलाल राजभर व उसके भाई कन्हैया लाल के बीच काफी दिनों से भूमि विवाद चला आ रहा है। इसको लेकर कहासुनी के दौरान आरोप है कि कन्हैया लाल ने शाम को बांकेलाल के दो रिहायशी छप्परों में आग लगा दी। स्वजन व आसपास के ग्रामीण जब तक आग पर काबू पाते दोनों छप्पर जल गए। उसमें रखे अनाज व गृहस्थी के अन्य सामान नष्ट हो गए। बांकेलाल के मुताबिक करीब पचास हजार रुपये की क्षति हुई है। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आगजनी के आरोपित कन्हैया लाल राजभर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित बांकेलाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने गुरुवार को आरोपित का चालान कर दी।