एक वोट के अंतर से जीत-हार हुई तो आजीवन मलाल रहेगा चार प्रमुख दल के प्रत्याशियों को

जौनपुर।  मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में चार प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र के बाहर के होने के कारण खुद के लिए वोट नहीं डाल सके। कांटे के मुकाबले में कहीं एक वोट के अंतर से जीत-हार हुई तो इन्हें आजीवन इस बात का मलाल रहेगा।

 मल्हनी के विधायक सूबे के पूर्व काबीना मंत्री और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता रहे पारसनाथ यादव के निधन के कारण यहां उपचुनाव हो रहा है। सपा ने सहानुभूति लहर का फायदा उठाने को यहां से उनके पुत्र लकी यादव को प्रत्याशी बनाया। इसी तरह इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज सिंह भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपने राजनीतिक भविष्य की आजमाइश कर रहे हैं। दोनों ही बरसठी ब्लाक के निवासी हैं जो मड़ियाहूं विधानसभा क्षेत्र में आता है। इसी तरह बहुजन समाज पार्टी के जय प्रकाश दुबे भी मुंगराबादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में आने वाले सरायबीका के पास के निवासी हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी डा. राकेश मिश्र उर्फ मंगला मछलीशहर विधानसभा क्षेत्र में आने वाले पुरवां गांव के निवासी और पूर्व प्रधान हैं। सभी लोग मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के होने के कारण अपने लिए वोट नहीं कर सके।

Related

news 5873018714964470138

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item