हिदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं में रोष
https://www.shirazehind.com/2020/11/blog-post_55.html
जौनपुर: हरियाणा में दिनदहाड़े हुई निकिता तोमर की हत्या को लेकर हिदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त हो गया है। कार्यकर्ताओं ने बुधवार की रात शाहगंज नगर के योगी तिराहे से निकिता के हत्यारे को फांसी की मांग को लेकर जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। संगठन के नगर अध्यक्ष अक्षत अग्रहरि ने कहा कि मृतका के स्वजनों को मुआवजा देने के साथ ही धर्मांतरण पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए कठोर कानून बनाए जाने की जरूरत है। इस दौरान आरोपितों के लिए फांसी की मांग की गई। इस दौरान हिमांशु यादव, अभय सिंह, भुनेश्वर मोदनवाल, संदीप सिंह, रणवीर साहू, श्रीश अग्रहरि, आकाश, पवन, ईशान, रोमिल, प्रदीप यादव समेत अन्य मौजूद थे।