एक युवक को पीएम का आपत्तिजनक फोटो फेसबुक पर पोस्ट करना पड़ा भारी
https://www.shirazehind.com/2020/11/blog-post_52.html
जौनपुर। जिले के एक युवक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक फोटो फेसबुक पर पोस्ट करना भारी पड़ गया। बुधवार को पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने के कार्यकर्ताओं की तहरीर पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। मामला गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरद्दीनपुर गांव का हैं।
गांव के रहने वाले मोहम्मद सलीम की गौराबादशाहपुर कस्बे में जूता-चप्पल की दुकान है। विहिप के कार्यकर्ता संजीव राय ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि सलीम ने अपने फेसबुक पर प्रधानमंत्री की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट की है।
इससे जनता की भावनाएं आहत हुई हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने तत्काल आरोपी युवक के विरुद्ध केस दर्ज किया। एसओ रामप्रवेश कुशवाहा के मुताबिक केस दर्ज कर युवक की तलाश की जा रही है।