ट्रेन के चपेट में आने से युवक की मौत
https://www.shirazehind.com/2020/11/blog-post_50.html
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के डाल्हनपुर (मंहगावा) स्टेशन के पास मंगलवार को दोपहर ट्रेन से कटकर लोहता गांव निवासी बृजेश यादव (40) की मौत हो गई। युवक पटरी के पास टहल रहा था। इसी दौरान वह गोदान एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस की सूचना पर स्वजन भी मौके पर पहुंच गए। मौत की खबर फैलते ही कोहराम मच गया। इस घटना को पुलिस खुदकशी से भी जोड़कर देख रही है।