सराफा के दूकान में हुई लाखो की चोरी का पर्दाफास नहीं कर सकी पुलिस

  जौनपुर।  मड़ियाहूं कोतवाली पुलिस सराफा प्रतिष्ठान से 35 लाख रुपये मूल्य के आभूषणों व नकदी की सनसनीखेज चोरी की घटना का 21 दिन बाद भी पर्दाफाश नहीं कर सकी है। अब तक की कसरत में पुलिस चोरों का कोई सुराग नहीं पा सकी है। 

 मड़ियाहूं में मछलीशहर मार्ग पर लबे सड़क स्थित प्रतिष्ठित सराफा फर्म रामबली सेठ शिवशंकर सेठ आभूषण भंडार के छत की पटिया काटकर गत 15 अक्टूबर की रात चोर डेढ़ लाख रुपये नकदी और लगभग 35 लाख रुपये मूल्य के सोना-चांदी के आभूषण समेट ले गए थे। नगर में अब तक की सबसे बड़ी चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी राज करन नय्यर व एएसपी (ग्रामीण) त्रिभुवन सिंह मौका मुआयना करने आए थे। फर्म मालिक की तहरीर पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा किया गया था। सुराग की तलाश में मदद के लिए मौके पर खोजी कुत्ता व फारेंसिक टीम भी बुलाया गया था। एसपी ने कोतवाली पुलिस को घटना के शीघ्र पर्दाफाश करने का निर्देश दिया था, लेकिन 21 दिन बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस का कहना है कि चोरों को पता लगाने में मुखबिरों को भी लगाया गया है। फर्म मालिक शिव शंकर सेठ ने जल्द पर्दाफाश कर चोरों की गिरफ्तारी व माल की बरामदगी के लिए मुख्यमंत्री, डीजीपी, आइजी वाराणसी जोन व एसपी को पत्र लिखा है। चोरी की अधिकतर घटनाओं में नाकाम रहने पर पुलिस के फाइनल रिपोर्ट लगाकर मामला ठंडे बस्ते में डाल देने की प्रवृत्ति से लोगों में अपनी संपत्ति की असुरक्षा की भावना पैदा हो रही है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरिनाथ भारती का कहना है कि पुलिस टीमें पूरी गंभीरता से लगी हैं। जल्द ही पर्दाफाश कर लिया जाएगा।

Related

news 2999668314944773623

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item