भारतीय मानक ब्यूरो ने सतहरिया में मारा छापा , कई खामियां मिली

 
  जौनपुर। भारतीय मानक ब्यूरो के प्रमाणन चिन्ह के दुरुपयोग तथा बी. आई. एस. ऐक्ट, 2016 के उल्लंघन पर अंकुश लगाने के प्रयास पर कार्यान्वयन हेतु आज  भारतीयमानक ब्यूरो के लखनऊ शाखा द्वारा सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र में स्थानीय पुलिस की सहायता से मारे गए छापे के दौरान इकाई से आवश्यक साक्ष्य प्राप्त किए गए । इन साक्ष्यों के आधार पर उत्पाद इकाई के विरुद्ध सक्षम न्यायालय में दंडात्मक कार्यवाही की प्रक्रिया प्रारम्भ की जाएगी । 

छापे के दौरान मेसर्स गणेश लक्ष्मी सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड, 61- बी , सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र, थाना मुँगराबादशाहपुर, उत्तर प्रदेश उत्पाद –PPC (Portland Pozzolana Cement), आइ एस 1489 (भाग-1): 2015 भारतीय मानक ब्यूरो, लखनऊ शाखा कार्यालय के अधिकारियों मोहम्मद रिजवान, विवेक आनंद वर्मा, अभिषेक कुमार एवं राजीव रंजन और टीम ने पूरे उत्तरदायित्व के साथ अंजाम दिया । साथ ही उन्होंने सूचित किया की शाखा कार्यालय द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी की जाती रहेगी ताकि भारतीयमानक प्रमाणन चिन्ह पर जनसाधारण का विश्वास बना रहे तथा आम उपभोक्ता के अधिकारों की सुचारू रूप से रक्षा की जा सके । उपरोक्त अधिकारियों ने सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है की अपने अधिकारों के प्रतिपूर्ण रूप से जागरूक रहे तथा जहां कहीं भी उन्हे भारतीयमानक ब्यूरो के प्रमाणन चिन्ह के दुरुपयोग का संदेह हो, उसकी सूचना तुरंत भारतीयमानक ब्यूरोके बी-2, चतुर्थ तल, पिकप भवन, विभूति खंड, गोमती नगर, लखनऊ स्थित कार्यालय में दे ताकि ऐसी इकाइयों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जा सके ।

Related

news 4032161092583783387

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item