डीएम एसपी ने भारी पुलिस फोर्स के साथ किया मल्हनी का भ्रमण
https://www.shirazehind.com/2020/11/blog-post_35.html
जौनपुर। चुनाव प्रचार करने का समय समाप्त होने के बाद डीएम और एसपी भारी पुलिस फोर्स के साथ पूरे मल्हनी विधानसभा का चक्रमण किया। इस दरम्यान जगह जगह वाहनो को रोककर चेकिंग किया गया तथा मतदाताओ ने भय मुक्त होकर अपने मन पसंद प्रत्याशी को वोट देने का अपील किया। जगह जगह सुरक्षा ड्यूटी में लगे पुलिस जवानो को आदेश दिया कि रास्ते से गुजरने वालों वाहनो को गम्भीरता से चेक किया जाय कही कोई दारू रूपये बांटने के लिए तो नही ले जा रहा है। चेकिंग के दरम्यान वीडियो ग्राफी करने का निर्देश दोनो अधिकारियों ने दिया।