जिला निर्वाचन विभाग अब कर रहा है मतदान की समीक्षा
https://www.shirazehind.com/2020/11/blog-post_31.html
जौनपुर। तीन नवंबर को मल्हनी विधानसभा उपचुनाव का मतदान संपन्न होने के बाद जिला निर्वाचन विभाग अब उसकी समीक्षा में लग गया है। सामान्य प्रेक्षक आर.गिरिजा की उपस्थिति में गुरुवार को मंडी समिति चौकिया में प्रत्याशियों व उनके एजेंटों साथ बैठक हुई। जिसमें प्रत्येक बूथों के मतदान फीसद की स्क्रूटनी की गई।
प्रेक्षक ने कहा कि मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रत्याशियों व एजेंटों की बैठक की जाती है। इसमें मतदान प्रक्रिया के बाद की स्क्रूटनी की जाती है। बैठक में प्रेक्षक से कुछ प्रत्याशी व उनके एजेंटों की शिकायत हुई। इसके साथ ही कम व अधिक मतदान वाले बूथों की समीक्षा की गई। सामान्य मतदान वाले बूथों से 15 फीसद अधिक मतदान वाले बूथ की जांच की गई कि आखिर यहां अधिक मत कैसे पड़ा तो कम मतदान वाले बूथों पर चिता जाहिर की गई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश, रिटर्निंग आफिसर नीतिश कुमार सिंह आदि मौजूद थे। मतगणना स्थल का किया गया निरीक्षण