बक्शा गोलीकांड में दो आरोपियों पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज
जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के रैदासपुर गांव में बुधवार की रात बाइक सवार बदमाशों की गोली से घायल सपा नेता की पत्नी के मामले में पुलिस ने दो नामजद लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उक्त गाँव निवासी वादी राजकुमार उर्फ सुधाकर ने बक्शा पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि पुरानी व चुनावी रंजिश के कारण चकमोलना गाँव निवासी राजू यादव, पिन्टू यादव व एक अज्ञात लोग बाइक से घर के सामने पहुँचे। उसी समय सपा नेता चंद्रशेखर उर्फ चंदू यादव को खाना खाने बैठे थे। पत्नी मनीषा यादव बगल खड़ी थी। बाइक सवार लोगों ने चंदू को लक्ष्य कर गोली मार दी संयोग से गोली उनकी पत्नी मनीषा को लगी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गई। गोली चलने की आवाज सुनते ही परिवार के लोगों ने शोर मचाया तो बदमाश फरार हो गए। आनन-फानन में घायल मनीषा को लेकर परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। वहां उनकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। पुलिस नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है।