खानापट्टी गांव में बनेगा आधुनिक सुविधाओं से युक्त खेल का मैदान
https://www.shirazehind.com/2020/11/blog-post_18.html
जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के खानापट्टी गांव में बच्चों के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त खेल का मैदान बनाया जाएगा। इसके लिए जमीन तलाश ली गई है। इसमें ओपेन जिम से लेकर झूला व बैडमिटन कोर्ट समेत अन्य सुविधाएं मौजूद रहेंगी। शासन की ओर से प्रत्येक ब्लाक में खेल का मैदान बनाने का निर्देश दिया गया है।
मल्हनी विधानसभा उपचुनाव के दौरान प्रचार के दौरान गांव में पहुंचे जफराबाद के विधायक हरेंद्र प्रताप सिंह ने गांव के जलपरी मैदान को इसके लिए उपयुक्त माना था। उन्होंने सीडीओ अनुपम शुक्ल को इसे खेल के मैदान के रूप में विकसित कराने का निर्देश मोबाइल फोन पर दिया। बुधवार को सीडीओ, उपायुक्त मनरेगा भूपेंद्र सिंह समेत अन्य अधिकारी मैदान में पहुंचकर भूमि के बारे में लेखपाल से जानकारी ली। सीडीओ ने मैदान के पास तालाब के सुंदरीकरण के लिए सीडीओ को निर्देशित किया। इसके साथ ही सबकुछ ठीक होने पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिहाज से बोटिग की सुविधा भी शुरू कराने को कहा। सीडीओ ने कहा कि पूरी कोशिश है कि चिन्हित भूमि पर जल्द ही आधुनिक सुविधाओं से युक्त खेल के मैदान का निर्माण कराया जाय।