युवक ने फांसी लगाकर दी जान

  जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के निगोह गांव में गुरुवार की सुबह एक युवक ने अपनी बहन के किराए के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। स्वजनों की जिद के आगे झुकी पुलिस ने पंचनामा कराकर बिना पोस्टमार्टम कराए शव को अंत्येष्टि के लिए सौंप दिया। इसी थाना क्षेत्र के गहली गांव का अनुज (24) पुत्र हरिशंकर यादव अपनी बहन पूनम यादव व जीजा सतीश यादव के साथ निगोह में कूसा रोड पर किराए के मकान में रहता था। पूनम यादव की ससुराल पड़ोसी जिले भदोही के मर्दनपुर गांव में है। पूनम भदोही में प्राथमिक विद्यालय में अध्यापिका हैं। सुबह नौ बजे अनुज ने कमरे में जाकर दरवाजा भीतर से बंद कर लिया। काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर स्वजनों ने आवाज लगाई। भीतर से कोई प्रतिक्रिया न होने पर किसी अनहोनी की आशंका से घबरा उठे। खिड़की से देखा तो कमरे में गार्डर में मफलर से फंदे के सहारे अनुज का शव लटका था। जानकारी होने पर आसपास के लोग जुट गए। दरवाजा तोड़कर शव नीचे उतारा गया। खबर लगने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। अनुज दीदी-जीजा के साथ रहकर कोचिग में पढ़ाता था। पुलिस के शव कब्जे में लेने पर मृतक के स्वजन अड़ गए। उन्होंने कहा कि वे शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते। काफी देर तक चली रस्साकसी के बाद पुलिस ने स्वजनों की जिद पर पंचनामा कराकर शव उन्हें सौंप दिया। अनुज के मौत को गले लगाने की वजह साफ नहीं हो सका है। कमरे से सुसाइड नोट भी नहीं मिला।

Related

news 3256964925568650411

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item