असलहा बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड़, तीन गिरफ्तार
आज जलालपुर के थानाध्यक्ष ओमनारायण सिंह को मुखवीर से सूचना मिला कि तालामझवारा गांव में यादव समाधि के पास सई नदी के किनारे बगीचे में कुछ लोग अवैध असलहा बनाने का काम करते है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर तीन लोगो को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये दिलीप यादव पुत्र भोलानाथ यादव निवाससी खुटहना थाना जलालपुर,शशिकांत जैसवार पुत्र गोविन्द निवासी बहरीपुर थाना जलालपुर,विजय कुमार यादव,पुत्र उमनाथ यादव निवासी बहरीपुर जलालपुर ने पुलिसिया पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि हमलोग चोरी, छिनैती आदि जैसे अपराध करते है तथा समान्य जीवन में मजदूरी आदि भी करते है। शस्त्र बनाने की जानकारी होने के कारण छुपछुपाकर गुप्त स्थान पर नये असलहे बनाने के साथ पुराने असलहो की मरम्मत भी करते है। अर्जित धन बराबर बराबर काम के हिसाब से बाट लिया जाता है।
इस सम्बन्ध में यह भी बताना उचित होगा कि गिरफ्तार अभियुक्तगण के साथी वर्तमान समय में गंभीर अपराध के मामलो में जिला कारागार जौनपुर में निरूद्ध है। दिलीप यादव उपरोक्त वर्ष 2019 में पराऊगंज क्षेत्र में ग्राहक सेवा केन्द्र की लूट की घटना में अपने साथी कुख्यात अपराधी अश्वनी सिंह उर्फ मिंटू सिंह निवासी ग्राम रामपुर चक्के (खालिसपुर) थाना जलालपुर जौनपुर के साथ अपराध कारित किया था। विगत 01 जून 2020 को बीबनमऊ ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक तथा केराकत में दिनांक 04 जून 2020 को घटित ग्राहक सेवा केन्द्र लूटकाण्ड से सम्बन्धित प्रकरण में पुरस्कार घोषित अपराधी अश्वनी उर्फ मिंटू उपरोक्त जलालपुर पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया था। इसी प्रकार शशिकान्त जैसवार एवं विजय यादव उर्फ पप्पू उपरोक्त का साथी शुभम सिंह निवासी ग्राम कोतवालपुर थाना जलालपुर जौनपुर वर्ष 2019 में नत्थनपुर में 02 अक्टूबर 2019 को स्वर्ण व्यवसाय़ी के यहा चोरी के दौरान गोली मारकर हत्या करने के आरोप में जिला कारागर जौनपुर में निरूद्ध है।