बड़े भाई ने दिव्यांग छोटे भाई की गृहस्थी का सामान बाहर फेंका
https://www.shirazehind.com/2020/11/blog-post_14.html
जौनपुर। खुटहन थाने के सामने आवास बनाकर रह रहे दो सगे भाइयों के बीच मकान पर अधिपत्य जमाने को लेकर चल रहे विवाद में मंगलवार को बड़े भाई के चार पुत्रों व पत्नी ने मिलकर दिव्यांग छोटे भाई की गृहस्थी का सामान बाहर फेंक दिया।
आरोप है कि विरोध करने पर पत्नी और बच्चों की पिटाई कर गहने भी छीन लिया। पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई। पीड़ित ने मारपीट और छिनैती करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पिलकिछा गांव में सुबाष गुप्ता व उनके छोटे भाई मनोज परिवार संग रहते हैं। मनोज दिव्यांग हैं। चार माह पूर्व सुबास ने मकान पर खुद का स्वामित्व बताकर मनोज को घर छोड़ने को कहा। तभी से आपसी विवाद शुरू हो गया।