मतगणना प्रारंभ होने पर पहले होगी पोस्टल वोटो की गिनती

  जौनपुर।  367-मल्हनी विधानसभा उप निर्वाचन की मतगणना 10 नवंबर को चैकिया स्थित नवीन मंडी में की जाएगी। मतगणना को सकुशल संपन्न कराने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की उपस्थिति में मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान कार्मिकों को निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि ईवीएम मशीन खोलने से पहले मतगणना एजेंटों को मशीनें दिखाई जाएगी, कंट्रोल यूनिट को भी मतगणना एजेंट देख सकेंगे, उसके पश्चात मतगणना प्रारंभ की जाएगी। मतगणना हेतु 03 पंडालों में सात-सात टेबल सहित कुल 21 टेबल लगाई जाएंगी। मतगणना को संपन्न कराने के लिए 90 मतगणना कार्मिक लगाए जा रहे हैं। दो अतिरिक्त टेबल लगाई जाएंगी, जिसमें एक माइक्रो आब्जर्वर तथा एक रिटर्निंग ऑफिसर की होगी। मतगणना टेबल पर एक काउंटिंग सुपरवाइजर, एक काउंटिंग असिस्टेंट तथा एक काउंटिंग माइक्रो ऑब्जर्वर रहेंगे। मतगणना केंद्र के अंदर किसी को भी बाहरी वस्तुओं मोबाइल, पानी की बोतल, खाने पीने का सामान ले जाने की इजाजत नहीं होगी। पांच बूथों की वीवीपैट पर्चियां का मिलान ईवीएम मशीन में पड़े वोट से किया जाएगा। मतगणना प्रातः 8.00 बजे प्रारंभ होगी। मतगणना प्रारंभ होने पर पहले पोस्टल बैलट की गिनती की जाएगी उसके आधे घंटे पश्चात ईवीएम मशीनों की मतगणना शुरू होगी। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामप्रकाश, मुख्य राजस्व अधिकारी राजकुमार द्विवेदी, रिटर्निंग आफिसर नितिश कुमार सिंह, प्रभारी अधिकारी कार्मिक डी.बी. सिंह सहित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related

JAUNPUR 3164830684800635407

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item