आभूषण व्यापारी का चांदी से भरा बैग चोरी

   
 जौनपुर। शाहगंज नगर के एक प्रमुख सराफा प्रतिष्ठान से पश्चिम बंगाल के व्यवसायी का एक लाख रुपये मूल्य के चांदी के बर्तन से भरा बैग चोरी हो गया। पीड़ित प्रतिष्ठान मालिक पर चोरी करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस आरोपित मालिक को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुटी है।

 पश्चिम बंगाल के सिगौर के पश्चिम पारा थाना क्षेत्र के बोरई गांव निवासी चांदी के बर्तन व्यवसायी अमर अदक रविवार को नगर के पुरानी बाजार मोहल्ला स्थित सराफा कारोबारी प्रेम सेठ की दुकान पर आए। चांदी का बर्तन दिखाने के बाद लेन-देन की बात करने लगे। इसी बीच अमर अदक का चांदी के बर्तन से भरा बैग रहस्यमय ढंग से दुकान से गायब हो गया। व्यवसायी के मुताबिक बैग में लगभग एक लाख रुपये मूल्य के चांदी के बर्तन थे। कोतवाली में दी गई तहरीर में अमर अदक ने सराफा कारोबारी प्रेम सेठ पर बैग चोरी कर लेने का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरंभिक छानबीन के बाद प्रेम सेठ को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन कर रही है।


Related

जौनपुर 7834177127742827211

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item