कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में रखे जायेंगे ईवीएम मशीन

  जौनपुर : जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने शीतला चैकिया मंडी में बने मतगणना स्थल एवं पोलिंग पार्टी रवाना स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि ईवीएम मशीनों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहे। मशीन रखने के उपरांत कोई भी व्यक्ति कमरे में प्रवेश न कर पाए । निगरानी के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के लिए एक अतिरिक्त जनरेटर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। कंट्रोल रूम में एक-एक मजिस्ट्रेट , पुलिसकर्मी, कैमरामैन एंव जेई की ड्यूटी लगाने के निर्देश उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश को दिया । उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्थाएं शाम तक पूर्ण करके ट्रायल कर लिए जाए। मतगणना में लगे कर्मियों के लिए स्नानघर , शौचालय एवं खाने-पीने की अच्छी व्यव्स्था करने के निर्देश दिए । उन्होंने बताया कि मुख्य प्रवेश द्वार पर कोविड-19 हेल्प डेस्क बनाया जा रहा है जहां पर प्रवेश करने वाले व्यक्तियों का तापमान मापा जाएगा एवं सेनेटाइजेशन की व्यवस्था की जायेगी। इस अवसर पर रिर्टनिंग आफिसर/एसडीएम सदर नितीश कुमार, सहायक निर्वाचन अधिकारी, मंडी सचिव सहित अन्य कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

Related

news 2276177556697877427

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item