अंजुमन मोहम्मदिया सिपाह का चुनाव सम्पन्न
https://www.shirazehind.com/2020/11/blog-post_0.html
जौनपुर। अंजुमन मोहम्मदिया सिपाह का चुनाव शायर अकरम जौनपुरी की अध्यक्षता में आयशा मस्जिद में सम्पन्न हुई। चुनाव की शुरुआत तेलावत-ए-कलाम पाक से गुलाम मुस्तफा ने किया। तत्पश्चात् आगामी जुलूस व जलसा पर चर्चा करते हुये नई कमेटी का चुनाव किया गया। बताया गया कि मोहम्मद अख्तर को अध्यक्ष और सैफ अहमद अशहल को सेक्रेटरी चुना गया। साथ ही कोषाध्यक्ष अबुजर जानू, उपाध्यक्ष मोहम्मद आजम, मोहम्मद सोनू, ज्वाइंट सेक्रेटरी मोहम्मद रेहान, मोहम्मद वसी, कन्वीनर हाफिज जुबैर अहमद चुने गये। नई कमेटी को मुबारकबाद देते हुए मरकजी सीरत कमेटी के जनरल सेक्रेटरी हफीज शाह ने कहा कि इस बार शासन की गाइडलाइंस के तहत जुलूस व जलसा किया जाएगा। इस अवसर पर सरपरस्त आलिम एडवोकेट, दिलशाद एडवोकेट, मोहम्मद इस्लाम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे जिन्होंने नयी कार्यकारिणी को बधाई दिया।