बूथ पर जितनी मजबूती से पुलिस बल खड़े रहेंगे उतना ही सही होगा चुनाव

  जौनपुर : जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजकरन नैयर ने पुलिस लाइन में चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों एवं सीआरपीएफ के जंवानों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा बूथ पर जितनी मजबूती से पुलिस बल खड़े रहेंगे उतना ही सही चुनाव होगा। पोलिंग एजेंट बनाने की जानकारी देते हुए कहा कि पोलिंग एजेंट बूथ का मतदाता होना चाहिए । मतदाता सूची में उसका नाम होना चाहिए । पोलिंग बूथ के पास मतदाता सूची रह सकती है लेकिन वह सूची बूथ के बाहर नहीं ले जा सकता है । जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पास धारक पत्रकार बूथ तक जा सकते हैं लेकिन मतदान कक्ष के अन्दर न ही प्रवेश करेंगे और न ही वीडियों एवं फोटो लेंगे। मतदाताओं को मतदान के समय वोटर स्लिप के साथ एक पहचान पत्र लाना आवश्यक होगा। उन्हाने कहा कि कि मॉक पोल 6ः00 बजे पोलिंग एजेंट के सामने शुरू कर देना है , अगर 6ः00 बजे तक पोलिंग एजेंट नहीं आता है तो 15 मिनट तक पोलिंग एजेंट का इंतजार करेंगे । 6ः15 तक भी पोलिंग एजेंट नहीं आता है तो 6ः15 पर मॉक पोल प्रारंभ कर दिया जाएगा। मॉक पोल की वीडियो रिकॉर्डिंग करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 को देखते हुए आवश्यक व्यवस्था कर ली गई है। उन्होंने निर्देश दिया कि रवाना होने से पहले आवश्यक सामान रखना सुनिश्चित कर लें। पुलिस अधीक्षक ने चुनाव में लगें पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया कि चुनाव निष्पक्ष एवं शान्ति पूर्ण तरीके से संम्पन्न कराये। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होने कहा कि चुनाव में बाधा डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी टीमें सतर्क रहकर अपना कार्य निष्पक्ष एवं निष्ठापूर्वक करें।

Related

news 1187578640678092691

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item