कोरोनाकाल में जमकर हुई वोटो बारिश, 56.65 फीसदी पड़े वोट
https://www.shirazehind.com/2020/11/5665.html
जौनपुर। हल्की फुल्की घटनाओ के बीच शांतिपूर्ण माहौल में मल्हनी विधानसभा उप चुनाव में 16 प्रत्याशियो का भग्य ईएमए में कैद हो गया। कोरोना काल में भी जमकर वोटो की बारिश हुई शाम छह बजे तक करीब 57 फीसदी वोटरो ने अपने मतो का प्रयोग किया।
आज सूबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। शुरूआती दौर में मतदान केन्द्रो पर सन्नाटा पसरा रहा। जिसका परिणाम रहा कि नौ बजे तक मात्र साढे़ छह प्रतिशत वोट पड़े थे। लेकिन सूर्य का ताममान बढ़ने के साथ ही मतदाताओ का भी पारा चढ़ता गया,11 बजे तक 15 फीसदी मतदाताओ ने वोट डाला,एक बजे तक तीस प्रतिशत से अधिक वोटरो ने मतदान किया। तीन बजे यह आकड़ा 42 प्रतिशत पार कर गया। पांच बजे तक 55 प्रतिशत वोट पड़े शाम छह बजे तक कुल 56.65 मतदाताओ ने वोट डाला