52 बूथों पर वेबकास्टिग की व्यवस्था

 जौनपुर।  मल्हनी विधानसभा उपचुनाव को लेकर जिला निर्वाचन विभाग की तरफ से 171 क्रिटिकल बूथ बनाए गए हैं। इन बूथों पर किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो सके। इसके लिए 52 बूथों पर वेबकास्टिग की व्यवस्था की गई है। यहां लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के जरिए कंट्रोल रूम में बैठे अधिकारी बूथों की गतिविधि देख सकेंगे। वहीं 50 बूथों पर माइक्रो आब्जर्वर लगाए गए है तो 20 की वीडियोग्राफी कराई जा रही है। जिससे इन बूथों की निगरानी हो सके। सभी 52 बूथों पर सोमवार को सीसीटीवी कैमरे लगाकर उनको कलेक्ट्रेट मीटिग हाल के ऊपर बनाए गए कंट्रोल रूम से जोड़ा गया। यहां लगी टीवी स्क्रीन पर एक साथ 52 केंद्रों की लाइव प्रक्रिया देखी जाएगी। इसके अलावा सबकुछ रिकार्ड होता रहेगा। 

 राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल ताहिरपुर के चार बूथ, प्राथमिक पाठशाला पोखरियापुर के चार बूथ, जूनियर हाईस्कूल सिकंदरा के दो बूथ, प्राथमिक पाठशाला जाम के दो बूथ, प्राथमिक पाठशाला लखउआ पूर्व भाग के एक, प्राथमिक पाठशाला कलीचाबाद के पांच बूथ, जूनियर हाईस्कूल अलीगंज के दो बूथ, प्राथमिक पाठशाला सादात बिदुली के तीन बूथ, प्राथमिक पाठशाला सैदनपुर के तीन बूथ, प्राथमिक पाठशाला में सैदनपुर के एक बूथ, प्राथमिक पाठशाला इसमैला के एक बूथ, प्राथमिक पाठशाला नेवादा के चार बूथ, प्राथमिक पाठशाला सैदाबाद व जूनियर हाईस्कूल रंजीतपुर के छह बूथ, जूनियर हाईस्कूल कुद्दूपुर के आठ बूथ, प्राथमिक पाठशाला कचगांव के चार बूथों की वेबकास्टिग की जाएगी।

Related

news 6096457594139026539

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item