मारपीट की घटनाओं में महिलाओं समेत 14 लोग घायल
https://www.shirazehind.com/2020/11/14.html
जौनपुर। अलग-अलग स्थानों पर मारपीट की घटनाओं में महिलाओं समेत 14 लोग घायल हो गए। अधिकतर का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। संबंधित थानों की पुलिस तहरीर लेकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है। जफराबाद थाना क्षेत्र के समोपुर गांव निवासी पट्टीदार अच्छेलाल व पुलेंद्र के परिवार के बीच मंगलवार की देरशाम मड़हा रखने को लेकर विवाद होने लगा। बात बढ़ गई और दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लाठी-डंडे चलाने लगे। मारपीट में एक पक्ष से अच्छेलाल, रेशमा देवी, राहुल, साहुल, गोलू व दूसरे पक्ष से पुलेंद्र, धनंजय, गुड्डू व प्रदीप घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। दोनों पक्षों से चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इसी तरह मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के वहाउद्दीनपुर गांव में बुधवार की दोपहर आपसी बंटवारे को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चल गए। संघर्ष में एक पक्ष से रमेश चंद यादव, आदर्श, सुभाष चंद्र व दूसरे पक्ष के अनुज, प्रदीप व राज बहादुर घायल हो गए। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल रमेश, आदर्श व सुभाष को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।