भयमुक्त होकर अपनी इच्छानुसार करे मतदान

 जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर द्वारा विकास खंड बक्शा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय रन्नो (दखिनपट्टी) एवं श्री नेपाल इंटर कालेज नेपालनगर में ग्रामीणों को आगामी उपचुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। 

उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि सभी लोग भयमुक्त होकर अपनी इच्छानुसार मतदान करे। किसी के दबाव में अपना मत न दे। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान वाले दिन लोग मास्क लगाकर मतदान करने आएंगे। बूथ पर 02-02 गज की दूरी पर गोले एवं सैनिटाइजेशन करने की व्यवस्था की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गांव की सुरक्षा एवं मतदान प्रक्रिया को कोई भी अराजक तत्व प्रभावित न कर सके इसके लिए तैयारी पूर्ण कर ली गयी है। बाहर से भी फोर्स मंगाई जा रही है किसी भी दशा में लोगो मत प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने सभी से अपील किया कि मतदान प्रभावित करने वाले लोगों की सूचना तुरंत संबंधित थानेदार को दें। पुलिस प्रशासन शांति प्रिय तरीके से चुनाव कराने के लिए संकल्पित है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान इरफान हैदर सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related

news 998987208653113256

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item