पीस कमेटी की बैठक संपन्न

 जौनपुर : जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर की अध्यक्षता में कोतवाली में वारावफात एवं आगामी त्यौहारों के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिया कि त्यौहार के दिन विद्युत आपूर्ति बनी रहे, किसी भी तरह का व्यवधान उत्पन्न न होने पाए। 

उन्होंने अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया कि शहर में साफ सफाई एवं पानी की आपूर्ति की व्यवस्था की जाए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराया जाएगा । सोशल मीडिया पर निगरानी की जा रही है अराजक तत्वों को माहौल खराब करने नहीं दिया जाएगा। यदि किसी के द्वारा गलत अफवाह फैलायी जाएगी तो उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। पीस कमेटी के सदस्यों ने जिला प्रशासन को आश्वस्त किया कि शासन द्वारा दिए गए निर्देशों एवं कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए त्यौहार मनाएंगे। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट सहदेव मिश्र,अपर पुलिस अधीक्षक शहर डॉ संजय कुमार, सी.ओ. सिटी रणविजय सिंह, नगर पालिका एवं विद्युत विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related

news 5280291400644265184

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item