पुलिस की चार टीमें अंधेरे में चला रही तीर
https://www.shirazehind.com/2020/10/blog-post_850.html
ओझाई-सोखाई करने वाले उमाशंकर यादव (45) की उस समय गांव में घर से करीब 150 मीटर दूर स्थित राम जानकी मंदिर के पास अज्ञात हमलावरों ने सिर में धारदार हथियार से चोट पहुंचाकर हत्या कर दी थी जब वे रोजाना की तरह घनश्यामपुर बाजार से साइकिल से चाय पीकर घर लौट रहे थे। पुलिस ने मृतक के पुत्र आशुतोष यादव की तहरीर पर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना कर रही है। वारदात के 36 घंटे बाद भी पुलिस हत्या का कारण साफ नहीं कर सकी है। हत्याकांड के राजफाश के लिए गठित चार पुलिस टीमें अंधेरे में ही तीर चला रही हैं। सुराग की तलाश में पुलिस ने मृतक के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर डालने के साथ ही काल डिटेल भी खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि उमाशंकर से किसी भी तरह की किसी रंजिश की बात अब तक सामने नहीं आई है। ऐसे में यही संभावना अधिक है कि ओझाई के चलते ही किसी से विवाद होने पर हत्या की गई। कार्यवाहक थानाध्यक्ष संतोष राय ने बताया कि चारों टीमें उन हर बिदुओं की बारीकी से तहकीकात कर रही है जिनके कारण उमाशंकर यादव की हत्या की गई। जल्द ही राजफाश कर कातिलों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।