सपा मुखिया से एक औपचारिक मुलाकात थी : सुषमा पटेल
https://www.shirazehind.com/2020/10/blog-post_837.html
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर विधायक डा. सुषमा पटेल ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से बुधवार को मुलाकात की। इसके बाद उनके सपा में शामिल होने को लेकर भी तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि सपा में शामिल होने की बात को बसपा विधायक ने सिरे से खारिज कर दिया है। संभावना यह जताई जा रही है कि राज्यसभा चुनाव में वह समाजवादी पार्टी का समर्थन कर सकती हैं। पूछे जाने पर विधायक सुषमा पटेल ने अखिलेश यादव से मुलाकात की बात को स्वीकार किया। कहा कि सपा मुखिया से राज्यसभा चुनाव को लेकर भी बातचीत हुई। कहा कि यह एक औपचारिक मुलाकात थी। उन्होंने कहा कि वे बसपा से विधायक और पूरी तरह से पार्टी के ही साथ हैं।