अवैध रूप से ई-टिकट बनाने वाले तीन लोग गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2020/10/blog-post_786.html
जौनपुर। आइआरसीटीसी की पर्सनल आइडी से टिकट बुक करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। सोमवार की देर शाम सीआइबी व आरपीएफ की संयुक्त टीम ने दो स्थानों पर छापेमारी कर अवैध रूप से ई-टिकट बनाने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों के पास से कुल 113 टिकट मिले हैं। उनके लैपटाप व मोबाइल फोन को जांच के लिए जब्त कर लिया गया है।
सीआइबी इंसपेक्टर जसवंत सिंह को सूचना मिली कि सुल्तानपुर जिले के करौंदी बाजार व खुटहन थाना क्षेत्र के मुबारकपुर बाजार में अवैध रूप से ई-टिकट बनाए जा रहे हैं। इसे लेकर उन्होंने आरपीएफ प्रभारी शाहगंज संदीप यादव को अलर्ट किया। पुख्ता जानकारी पर टीम ने करौंदी बाजार से सुकांत विश्वास को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्त में आया सुकांत मेडिकल स्टोर की आड़ में सुनियोजित तरीके से अवैध टिकट का कारोबार कर रह था। जांच में आरोपित के पास से 13 ई-टिकट भी बरामद हुआ। उसके दोनों मोबाइल को भी जब्त कर लिया गया है। इसके बाद टीम खुटहन थाना क्षेत्र के मुबारकपुर बाजार पहुंचकर एक कंप्यूटर सेंटर से अवैध टिकट बनाने के आरोप में विश्वनाथ प्रताप यादव व गिरीश चंद्र यादव को पकड़ा। यहां से कुल सौ टिकट बरामद किए गए। आरपीएफ प्रभारी संदीप यादव ने बताया कि आरोपितों के लैपटाप सहित मोबाइल फोन को जांच के लिए जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान में क्राइम ब्रांच की ओर से भी सहयोग मिल रहा है। जल्द ही टिकट दलाली कर रहे अन्य भी हत्थे चढ़ेंगे।