उपचुनाव : तीन गुना बढ़ा दी गई है उड़नदस्ता व स्थाई निगरानी समितियों की संख्या
https://www.shirazehind.com/2020/10/blog-post_747.html
जौनपुर। मल्हनी विधानसभा उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग पूरी तरह से सतर्क हो गया है। चुनाव में किसी प्रकार के मतदाताओं के लुभावने कार्य न होने पाए इसके लिए गठित उड़नदस्ता व स्थाई निगरानी समितियों की संख्या तीन गुना बढ़ा दी गई है। यह सभी समितियां आठ-आठ घंटे तक लगातार चक्रमण करती रहेंगी, ताकि चुनाव में कोई बाहरी व्यक्ति पहुंचकर गलत कार्य न करने पाए जिससे आचार संहिता का उल्लंघन हो।
उपचुनाव में तीन नवंबर को मतदान व दस नवंबर को मतगणना होनी है।
चुनाव में आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन कराने के लिए जिला निर्वाचन विभाग युद्ध स्तर पर लगा हुआ है। इसके लिए निगरानी टीमें बढ़ा दी गई हैं। पहले जहां उड़नदस्ता की तीन टीमें थीं जो अब बढ़ाकर नौ कर दी गई हैं। टीम में एक मजिस्ट्रेट, एक पुलिस अधिकारी, दो सिपाही, एक वीडियो ग्राफर व एक चालक होंगे। प्रत्येक टीम आठ-आठ घंटे की ड्यूटी के हिसाब से क्षेत्र में चक्रमण करती रहेंगी। टीम भ्रमण करके यह भी देखेगी कि प्रत्याशी की सभा में भीड़ कितनी है व वाहन कितने हैं। उसमें खर्च का हिसाब लगाएगी। इसके साथ ही प्रत्याशियों के समर्थक मतदाताओं में शराब, हथियार व पैसे का वितरण तो नहीं कर रहे हैं। बोले जिम्मेदार..