सांसद के हस्तक्षेप पर अधिवक्ता संघ ने एसडीएम से मांगा स्पष्टीकरण
https://www.shirazehind.com/2020/10/blog-post_74.html
जौनपुर। मछलीशहर स्थित अधिवक्ता की करोड़ों की आराजी पर सांसद बीपी सरोज द्वारा हस्तक्षेप का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता अशोक गुप्ता के प्रार्थना पत्र पर संघ ने बैठक कर प्रस्ताव पारित किया प्रस्ताव के जरिए एसडीएम मछलीशहर से स्पष्टीकरण मांगा की न्यायिक प्रक्रिया में जनप्रतिनिधियों का हस्तक्षेप उन्होंने किन परिस्थितियों में स्वीकार किया।अपनी आख्या से संघ को अवगत कराएं। जिलाधिकारी को भी प्रस्ताव भेजा की एसडीएम से वार्ता कर मामले का शीघ्र निस्तारण करें और निस्तारण करा कर संघ को सूचित करें।