कमला सिंह के कार्यकाल में जौनपुर में विकास की गंगा बही थी : राकेश सिंह
https://www.shirazehind.com/2020/10/blog-post_724.html
जौनपुर। शहर उपाध्यक्ष मुफ्ती हाशिम मेहंदी के आवास पर पूर्व सांसद स्वर्गीय कमला प्रसाद सिंह की जयंती मनाई गई। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राकेश कुमार सिंह "डब्बू "ने कहा कि कमला प्रसाद सिंह 1985 में जौनपुर सदर लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर सांसद चुने गए थे। दो बार विधायक और एक बार जिला पंचायत अध्यक्ष भी रहे। उनके कार्यकाल में जौनपुर में विकास की गंगा बही थी। उन्हें जौनपुर के विकास पुरुष के नाम से जाना जाता था। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, विश्वनाथ प्रताप सिंह समेत देश के तमाम बड़े नेताओं से उनके करीबी रिश्ते थे।
इस मौके पर जयगम अब्बास, कुमेल फरमान, हैदर रूमी जैदी एवं शहर कांग्रेस कमेटी के सारे पदाधिकारी मौजूद रहे।