लकड़ी के ढेर में लगी आग , हुआ विस्फोट , दो झुलसे
https://www.shirazehind.com/2020/10/blog-post_699.html
जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के बीरीबारी गांव में गुरुवार को दोपहर विवादित जमीन पर रखी गई लकड़ी के ढेर में आग लगाने पर हुए विस्फोट में दो युवक गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों को सीएचसी डोभी में प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
गांव के नरेंद्र प्रताप सिंह व आशू सिंह के बीच नवीन परती जमीन पर कब्जे को लेकर न्यायालय में मुकदमा चल रहा है। इसी दौरान आशू ने वहां लकड़ी का ढेर रख दिया। नरेंद्र के पुत्र आलोक के कहने पर आशू ने हटाने से मना कर दिया। आलोक के बुलावे पर आए उसके दो मित्रों राकेश सिंह (32) निवासी सारनाथ व नदीम अहमद (35) निवासी गंगा नगर कालोनी थाना आदमपुर वाराणसी ने पेट्रोल छिड़ककर लकड़ी के ढेर में आग लगा दी। दोनों पास में ही खड़े होकर देख रहे थे। इसी दौरान लकड़ी जलने पर विस्फोट हो गया। चपेट में आने से दोनों बुरी तरह झुलस गए।