बर्खास्तगी के बाद भी तैनात कम्प्यूटर आपरेटर कर रहा मनमानी

   जौनपुर। महराजगंज ब्लाक के बर्खास्त कम्प्यूटर आपरेटर की मनमानी एवं उसके द्वारा किये जा रहे दुव्यर्वहार का मामला जिला मुख्यालय पहुंच गया। सोमवार को एक व्यक्ति ने मुख्य विकास अधिकारी से मिलकर लिखित रूप से शिकायत करते हुये जांचोपरांत उक्त आपरेटर के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया है। रविकान्त उपाध्याय उर्फ मुन्ना बाबा निवासी ग्राम कैलवल विकास खण्ड महराजगंज द्वारा की गयी शिकायत के अनुसार मनोज सिंह नामक युवक महराजगंज विकास खण्ड में स्वच्छ भारत मिशन के तहत कम्प्यूटर आपरेटर पद पर कार्यरत था। सितम्बर 2018 में विकास खण्ड के डाटा हेरा-फेरी के आरोप में तत्कालीन जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी द्वारा उसे बर्खास्त कर दिया गया था। इसके बाद भी वह ब्लाक में आज भी बतौर कम्प्यूटर आपरेटर तैनात है जबकि ब्लाक के अधिकारियों व कर्मचारियों की सूची में उसका नाम भी नहीं है। उसके द्वारा ब्लाक पर आने वालों से दुर्व्यवहार करने के साथ कुछ विभागीय लोगों के आशीर्वाद से सरकारी व्यवस्था में मनमानी भी करता है। शिकायतकर्ता के अनुसार उक्त प्रकरण की जांच करवाकर बर्खास्तगी के बाद भी कार्य करते हुये लोगों को परेशान करने वाले कम्प्यूटर आपरेटर के खिलाफ कार्यवाही करने की कृपा करें।

Related

JAUNPUR 3025155950926904170

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item