दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में युवक की मौत, युवती समेत तीन घायल

 
  जौनपुर: मछलीशहर -सुजानगंज मार्ग पर बसिरहा गांव के पास शनिवार को दोपहर दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में युवक की मौत हो गई जबकि युवती समेत तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हालत गंभीर देखते हुए दो को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मीरगंज बाजार निवासी शुभम जायसवाल (22) अपने मित्र प्रद्युम्न चौरसिया (25) के साथ सुजानगंज स्थित रिश्तेदारी से घर वापस लौट रहे थे। 

मछलीशहर-सुजानगंज मार्ग पर बसिरहां गांव के पास सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। दूसरी बाइक पर सवार पराहित गांव निवासी योगेश मिश्र (24) अपनी बहन रुचि मिश्रा (20) मछलीशहर से घर जा रहे थे। हादसे में चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने एंबुलेंस से सभी को सीएचसी भेजा। डाक्टरों ने शुभम को देखते ही मृत घोषित कर दिया। योगेश व प्रद्युम्न को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे में शुभम के मौत की खबर आते ही घर में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते स्वजन मछलीशहर सीएचसी पहुंच गए। कास्मेटिक की दुकान चलाने वाला मृत शिवम दो भाई- दो बहनों में सबसे छोटा था। मां पूनम व स्वजनों के करुण-क्रंदन से पूरे बाजार का माहौल बोझिल हो गया है।

Related

news 4223049435779115756

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item