प्रत्याशी रुपये व शराब बांट रहा हो तो तुरंत सूचना दें
https://www.shirazehind.com/2020/10/blog-post_645.html
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने बक्शा, शंभूगंज व नौपेड़वा बाजार में केंद्रीय रिजर्व पुलिस व पीएसी के जवानों के साथ रूट मार्च किया। इसके साथ ही जगह-जगह एकत्रित लोगों से कहा कि निष्पक्ष चुनाव कराना ही जिला निर्वाचन विभाग का मुख्य उद्देश्य है। मतदान के दिन मतदाता मतदान करके घर पर रहते हुए इसे उत्सव के रूप में मनाएं। कोई भी प्रत्याशी रुपये व शराब बांट रहा हो तो तुरंत सूचना दें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान गोपनीय होता है। मतदान वही कर पाएगा जिसका सूची में नाम होगा।