पूर्व मंत्री ने हाईकोर्ट में दाखिल की जनहित याचिका

जौनपुर।  प्रयागराज-जौनपुर मार्ग पर जानलेवा गड्ढे आवागमन में बाधा डाल रहे हैं। मार्ग निर्माण की मांग लेकर जनहित को दृष्टिगत  रखते हुए पूर्व मंत्री ने हाईकोर्ट प्रयागराज में पीआइएल दाखिल किया है। यह मार्ग प्रयागराज जनपद की सीमा पर स्थित पांडेयपुर से मुंगराबादशाहपुर तक पूरी तरह उखड़ चुकी है। 

 प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री  सुभाष पांडेय ने सड़क निर्माण की मांग लेकर उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर किया है। याचिका में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग सात पर आवागमन रहता है। सड़क पर गड्ढे होने के कारण आवागमन में कठिनाई हो रही है। आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। वर्ष 2017 से उक्त मार्ग का निर्माण अधर में लटका हुआ है। जनहित को देखते हुए राज्य सरकार से मांग किया है कि उक्त मार्ग का निर्माण अविलंब सुनिश्चित कराई जाए। याचिकाकर्ता ने मांग किया गया है कि न्यायालय सरकार को सड़क निर्माण के लिए तत्काल आदेश निर्गत करने के लिए आदेशित करें।

Related

news 5257193544731606004

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item