कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी मतगणना

  जौनपुर।  मल्हनी विधानसभा के उपचुनाव में तीन नवंबर के मतदान के बाद दस नवंबर को मतों की गणना शीतला चौकिया स्थित नवीन सब्जी मंडी में होगी। इसे लेकर यहां की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। मंडी की छह दुकानों को स्ट्रांग रूम बनाते हुए चौतरफा बांस-बल्लियों को लगाकर कपड़े से घेरेबंदी कर दी गई है। इस तरफ जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है। तीन नवंबर को होने वाले मतदान के लिए पोलिग पार्टियों की रवानगी भी इसी स्थल से दो नवंबर को होगी। बैरिकेडिग के बीच से स्ट्रांग रूम की तरफ जाने के लिए सिर्फ एक तरफ से रास्ता दिया गया है। वहां भी बांस का बैरियर लगाकर प्रेक्षक के निर्देशानुसार आम जनमानस सहित सभी मीडियाकर्मियों का प्रवेश निषेध कर दिया गया है। सुरक्षा के लिए स्ट्रांग रूम व उसके बाहर सीसीटीवी कैमरा लगा दिया गया है। घोषणा करने के लिए बैरिकेडिग के अंदर ही खंभे पर दो लाउडस्पीकर लगाए गए हैं। पुलिसकर्मियों की भी तैनाती कर दी गई है। तीन नवंबर को मतदान के बाद ईवीएम व वीवीपैट यहीं रखा जाएगा।

Related

news 6376163073088665256

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item