कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी मतगणना
https://www.shirazehind.com/2020/10/blog-post_579.html
जौनपुर। मल्हनी विधानसभा के उपचुनाव में तीन नवंबर के मतदान के बाद दस नवंबर को मतों की गणना शीतला चौकिया स्थित नवीन सब्जी मंडी में होगी। इसे लेकर यहां की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। मंडी की छह दुकानों को स्ट्रांग रूम बनाते हुए चौतरफा बांस-बल्लियों को लगाकर कपड़े से घेरेबंदी कर दी गई है। इस तरफ जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है। तीन नवंबर को होने वाले मतदान के लिए पोलिग पार्टियों की रवानगी भी इसी स्थल से दो नवंबर को होगी।
बैरिकेडिग के बीच से स्ट्रांग रूम की तरफ जाने के लिए सिर्फ एक तरफ से रास्ता दिया गया है। वहां भी बांस का बैरियर लगाकर प्रेक्षक के निर्देशानुसार आम जनमानस सहित सभी मीडियाकर्मियों का प्रवेश निषेध कर दिया गया है। सुरक्षा के लिए स्ट्रांग रूम व उसके बाहर सीसीटीवी कैमरा लगा दिया गया है। घोषणा करने के लिए बैरिकेडिग के अंदर ही खंभे पर दो लाउडस्पीकर लगाए गए हैं। पुलिसकर्मियों की भी तैनाती कर दी गई है। तीन नवंबर को मतदान के बाद ईवीएम व वीवीपैट यहीं रखा जाएगा।