राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के राष्ट्रीय सचिव हिमांशु श्रीवास्तव नियुक्त
https://www.shirazehind.com/2020/10/blog-post_573.html
जौनपुर : राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच,नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्र ने मंच के अन्य पदाधिकारियों की बैठक कर दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव को राष्ट्रीय सचिव व मीडिया प्रभारी युवा प्रकोष्ठ नियुक्त किया है।अधिवक्ताओं के आंदोलन में अग्रणी भूमिका अदा करने एवं मंच के प्रति निष्ठा व लगन को देखते हुए नियुक्ति की गई है।मंच ने अपेक्षा की है कि वह सदैव अधिवक्ता हितों के लिए संघर्ष करते रहेंगे एवं मंच के उद्देश्यों के लिए सदैव समर्पित रहेंगे।बैठक एवं सलाहकार समिति ने श्री श्रीवास्तव को बधाई दी।इस अवसर पर राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री अनुपम मिश्र,प्रदेश अध्यक्ष अजीत कांत मिश्र,प्रदेश संगठन मंत्री मृदुल यादव, जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश पाल,वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेंद्र दुबे,उपाध्यक्ष राम उजागिर विश्वकर्मा,डॉक्टर सुभाष चंद्र यादव,महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष प्रतिमा पांडेय, महामंत्री आराधना गुप्त,मंत्री शालिनी मौर्य,महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रीगन प्रजापति, उस्मान अली,अभिनव मिश्रा, कपूरचंद मिश्र आदि अधिवक्ता उपस्थित थे।