डीएम साहब! शिक्षको का वेतन दिला दीजिए

 शाहगंज, जौनपुर। जनता पूर्व माध्यमिक विद्यालय अर्गुपुरकला के शिक्षकों को पिछले छह महीने से वेतन नहीं मिला है। परेशान शिक्षकों ने लिखित पत्र के माध्यम से डीएम से समस्या को अवगत कराते हुए भुगतान कराने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है। विद्यालय कर्मचारियों का वेतन भुगतान छह माह से लंबित है। जिसके कारण शिक्षकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं आर्थिक कठिनाई भी झेलनी पड़ रही है। बार-बार संबंधित विभाग द्वारा आश्वासन के मिलता है लेकिन भुगतान नहीं किया जा रहा है। शिक्षकों का कहना है कि विभाग के टाल मटोल रवैया के कारण हम लोगों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया। आगे भी यही स्थिति रही तो सभी शिक्षक अपने परिवार के भरण पोषण के लिए कर्ज लेने को मजबूर हो जाएंगे। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ अतुल प्रकाश यादव ने बताया कि कुल मिलाकर छ महीने का वेतन बकाया है। इसमें माह अप्रैल साल 2020 से सितम्बर महीने तक का वेतन शामिल है। विद्यालय कर्मचरियों के परिवार के बीमार सदस्यों का इलाज नहीं हो रहा है। प्रधानाध्यापक अमित कुमार सिंह, अध्यापक प्रदीप सिंह, अमरेंद्र प्रताप सिंह, राजमणि सिंह, जय प्रकाश, अजय आदि ने बताया कि हम सबका वेतन पर प्रबन्धक के हस्ताक्षर से मिलने का प्रावधान है। लेकिन प्रबन्धक अपने हठबाजी औऱ लालच के कारण ही छह माह से वेतन रजिस्टर पर हस्ताक्षर ही नही किये और इसी कारण लंबित है।

Related

news 3715381436178089404

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item