नाले व पानी से भरे गड्ढे में संदिग्ध हाल में दोपहिया वाहन सवार दो युवकों के मिले शव
https://www.shirazehind.com/2020/10/blog-post_557.html
जौनपुर। अलग-अलग स्थानों पर नाले व पानी से भरे गड्ढे में संदिग्ध हाल में दोपहिया वाहन सवार दो युवकों के शव मिले। पुलिस हादसे में मौत होना मान रही है, हालांकि तहकीकात के बाद ही स्थिति पूरी तरह साफ हो सकेगी।
मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गरियांव बाजार के पास सोमवार की सुबह टहलने निकले कुछ ग्रामीणों ने सड़क किनारे नाले में युवक का शव देखा। वहीं दोपहिया वाहन भी पड़ा था। मृत युवक की पहचान उरई जालौन निवासी प्रशांत वर्मा (25) पुत्र शशिकांत वर्मा के रूप में हुई। वह गरियांव में रहकर जंघई रेलवे स्टेशन के निकट प्लास्टिक कंपनी में काम करता था। पुलिस के मुताबिक रोजाना की तरह रात में बाइक से ड्यूटी पर जा रहा था। शराब के नशे में होने के कारण बाइक समेत नाले में गिर गया। बाइक के नीचे दबने और नाले में पानी भरा होने से डूबने के कारण उसकी मौत हो गई।
इसी तरह केराकत कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में रविवार की सुबह शौच को जा रहे ग्रामीण सड़क के किनारे पानी भरे गड्ढे में स्कूटी देखकर ठिठक गए। गड्ढे में डूबे एक युवक का हाथ दिखाई दे रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बाहर निकलवाया। मृतक की शिनाख्त ताहिर (20) पुत्र गुलशाद शेख निवासी गांव बैरीडीह थाना देवगांव आजमगढ़ के रूप में हुई। उसकी रिश्तेदारी केराकत क्षेत्र के डेहरी गांव में थी। घर से वह बकरा काटने जाने की बात कहकर शनिवार की रात निकला था। पुलिस का अनुमान है कि असंतुलित होकर स्कूटी समेत पानी भरे गड्ढे में चले जाने से उसकी मौत हो गई। संबंधित थानों की पुलिस शव पोस्टमार्टम को भेजकर तहकीकात में जुटी है।