बोले योगी : लगता है जौनपुर की लाटरी खुल गई है

जौनपुर।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के सिकरारा चौराहा के समीप राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल के सामने बगीचे में भाजपा प्रत्याशी मनोज सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान माइक पकड़ते ही जय श्रीराम का नारा लगाते कहा कि लगता है जौनपुर की लाटरी खुल गई है। हमने अभिनेता रवि किशन को गोरखपुर से सांसद बनाया तो जौनपुर के मल्हनी की बेटी सीमा द्विवेदी को राज्यसभा प्रत्याशी बनाया। इतना कहते ही सभा में योगी के जयकारे लगने लगे। उन्होंने सांसद रवि किशन से कहा कि यहां की विशेषताओं पर एक फिल्म बनाएं। इसमें जिले की प्रसिद्ध इमरती व इत्र का भी खूब प्रचार हो जाए। इस पर मौजूद लोगों ने जमकर तालियां बजाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यसभा में जब किसी महिला को भेजना था तो पूरे प्रदेश से इकलौती जिले की बेटी सीमा द्विवेदी को राज्यसभा का प्रत्याशी बनाया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जिले की विरासत व स्थानीयता का जिक्र कर जनता का दिल जीता।

Related

news 2406698779207524588

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item