ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार सरकारी कर्मचारी की मौत
https://www.shirazehind.com/2020/10/blog-post_495.html
जौनपुर। मड़ियाहूं-जौनपुर मार्ग पर रामदयालगंज में गुरुवार की देरशाम ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार सरकारी कर्मचारी की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भाग गया। सिकरारा थाना क्षेत्र के महमदपुर अजोसी निवासी श्रीपाल गौतम (50) स्थानीय तहसील में उपजिलाधिकारी कोर्ट में अलहमद के पद पर कार्यरत थे। ड्यूटी के बाद वह बाइक से जौनपुर जा रहे थे। शाम करीब सात बजे मड़ियाहूं कोतवाली और लाइन बाजार थाना की सीमा पर स्थित सई नदी पुल पर पहुंचे, तभी जौनपुर की तरफ से तेज गति से आ रहा ट्रक रौंदते हुए भाग गया। श्रीपाल गौतम की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर लगते ही मृत कर्मचारी के घर कोहराम मच गया। रोते-बिलखते स्वजन जिला अस्पताल पहुंच गए।